Delhi : दिन ब दिन बदलते सर्दिं के तापमान ने हर बार की रह सर्दी का रिकॉर्ड तोड़ा हैं ऐसे में सड़क पर रह रहे गरीब लोग वे बच्चों की मदद के लिए नव उदय किरण एनजीओ ने बाल “भारती पब्लिक स्कूल नोएडा” और “एलन हाउस पब्लिक स्कूल वसुंधरा” के सहयोग से शीत कालीन वस्त्र अभियान के दौरान एकत्र किए गए सर्दी के कपड़ों को यमुना खादर मयूर विहार दिल्ली 91 में 100 परिवारों के बीच कपड़े वितरित किए।
नव उदय द्वारा की ये पहल ने उन उनके NGO में रह रहे बच्चों को इस कदम से सबको एक जुट कर लोगों के ये मेसेज भी दिया की हमें ऐसे परिवारों की मदद करके हम बच्चो को सर्दी से बचा सकते हैं। नव उदय किरण एनजीओ बाल भारती नोएडा और एलन हाउस पब्लिक स्कूल वसुंधरा का दिल से आभारी है कि उन्होंने एनजीओ द्वारा शुरू की गई नियमित गतिविधियों के साथ-साथ इस सर्दी में बहुत जरूरी ऊनी वितरण अभियान चलाया। नव उदय किरण एनजीओ टीम ने दूसरों से अपील कि वे ऐसी गतिविधियाँ करें जो पर्यावरण को बचाने में मदद कर सकें।