कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस पर नवजोत कौर सिद्धू ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे पूरी तरह झूठा और निराधार करार दिया है। क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने जवाब में साफ कहा कि वह अपने हर बयान पर दृढ़ता से कायम हैं और किसी भी तरह की सफाई या बयान वापसी का सवाल नहीं उठता।
डॉ. सिद्धू ने नोटिस को तथ्यहीन बताते हुए चेतावनी दी—“नोटिस तुरंत वापस लो, वरना मैं भी कानूनी कार्रवाई करूंगी।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह किसी भी दबाव या धमकी के आगे झुकने वाली नहीं हैं। उनका कहना है कि उनके बयान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आते हैं और उपलब्ध मीडिया रिपोर्टों व तथ्यों पर आधारित हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी नेता द्वारा सवाल उठाना या मुद्दों पर चर्चा करना लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और उसे मानहानि बताना गलत है। दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच नोटिसों की यह लड़ाई अब कांग्रेस की आंतरिक राजनीति में नई हलचल लेकर आई है।
पार्टी में प्रभावशाली माने जाने वाले सिद्धू और रंधावा के बीच बढ़ते इस विवाद पर अब सभी की नजर है कि क्या रंधावा अपना नोटिस वापस लेते हैं या मामला और आगे बढ़ता है।