जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल बस में बिठा दिया था, वे इस बात को लेकर टेंशन में आ गए कि स्कूल बस उन्हें लेकर कब आएगी। क्या उन्हें अपने बच्चों को लेने खुद स्कूल जाना होगा? क्योंकि स्कूलों में केवल बच्चों की छुट्टी की खबर आई थी।
नोएडा के एक स्कूल द्वारा जारी आंतरिक आदेश के अनुसार, जो छात्रों पहले से ही स्कूल बस में चढ़ चुके हैं, उन्हें स्कूल लाया जाएगा और जो बसों में नहीं चढ़े हैं, वे न जाएं. कुछ स्कूल छात्रों को घर वापस भेज रहे हैं. अपडेट के लिए अभिभावक स्कूल प्रशासन या बस प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं । दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आज सुबह मध्यम से भारी बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश से हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया. दिल्ली में, यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और मंगलवार सुबह 7 बजे 205.45 मीटर दर्ज किया गया है ।