• Sun. Oct 6th, 2024

Etawah : “I.P.S Dr. SN Sabat” पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं ने नव संचालित केंद्रीय कारागार इटावा का किया निरीक्षण…

ICN Network : I.P.S Dr. SN Sabat ने 23 जुलाई 2023 को इटावा में नव संचालित केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया, और निरीक्षण के दौरान कारागार परिसर में स्थित जेल अस्पताल एवं बंदियों को परिजनों से वार्तालाप हेतु पीसीओ का उद्घाटन भी किया । इस मौके पर बंदियों ने स्वागत गीत, भजन व अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया।

इस निरक्षण के दौरान डॉ. एस.एन. साबत जी ने समस्त बंदियों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं कर्मचारीयों/अधिकारियों को समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए और इसी के साथ में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवग्रह वाटिका में शमी, पीपल, गूलर, बरगद इत्यादि पौधों का रोपण किया। जेल में बरसात के पश्चात लगभग 40 फिट मेन वाॅल गिरी दिवार का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही दीवार को उन्होंने इसको तत्काल प्रभाव से शीघ्र निर्माण करने का भी निर्देश दिए।
आपको बतादें इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार इटावा डॉ रामधनी, एडीएम श्री अभिनव रंजन, सीओ श्री अतुल प्रधान,‌जेलर श्री एससी त्रिपाठी,वरिष्ठ अधीक्षक डॉ रामधनी सिंह, जेलर श्री अंजनी कुमार गुप्ता, डिप्टी जेलर डॉक्टर अंशुल मौर्य भी उपस्थित थे ।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *