• Thu. Feb 6th, 2025

कैबिनेट बैठक में नए इनकम टैक्स बिल को मंजूरी, अगले हफ्ते संसद में पेश होगा

Report By : ICN Network
नए इनकम टैक्स कानून को बेहद सरल और आसान बनाया जा सकता है जिसे टैक्सपेयर्स आसानी से समझ सकें. सरकार इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग नियमों को बेहद आसान और सरल करने की तैयारी में है

भारत सरकार नए इनकम टैक्स विधेयक पर कैबिनेट की बैठक में 7 फरवरी 2025 को मुहर लगा सकती है, जिसके बाद यह विधेयक अगले हफ्ते लोकसभा में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को बजट पेश करते हुए इस नए विधेयक को संसद में लाने का एलान किया था। सीतारमण ने कहा कि यह नया बिल भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता की शुरुआत की तरह होगा, और यह मौजूदा टैक्स कानून के आधे हिस्से को सरल और स्पष्ट रूप में पेश करेगा

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि यह नया विधेयक टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रशासन के लिए अधिक समझने योग्य होगा, जिससे कर की निश्चितता बढ़ेगी और मुकदमेबाजी की संभावना घटेगी। उन्होंने पिछले दस वर्षों में सरकार द्वारा लागू की गई पहलें जैसे फेसलेस असेसमेंट, टैक्सपेयर्स चार्टर, आयकर रिटर्न में तेजी, और विवाद से विश्वास स्कीम का उल्लेख किया, जो टैक्सपेयर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए थीं। उन्होंने टैक्स विभाग की “पहले भरोसा करें, बाद में जांच करें” की प्रतिबद्धता को भी दोहराया

नया इनकम टैक्स विधेयक मौजूदा 1961 के इनकम टैक्स कानून को बदल देगा और टैक्स प्रक्रिया को और सरल बनाने का उद्देश्य रखेगा। यह 1961 के बाद पहला बड़ा बदलाव होगा। नए कानून पर सीबीडीटी की समिति काम कर रही है, और इसमें कई सुधार किए जाएंगे ताकि टैक्सपेयर्स के लिए इसे समझना और पालन करना आसान हो सके। इस विधेयक के तहत टैक्स रिटर्न फाइलिंग के नियमों को सरल बनाने का भी प्रस्ताव है। सरकार बढ़ते टैक्स विवादों से परेशान है, और नए कानून के जरिए टैक्स विवादों को सुलझाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

नए टैक्स बिल में टैक्स ईयर को परिभाषित करने की प्रैक्टिस को बदला जाएगा और एसेसमेंट ईयर और फाइनेंशियल ईयर को एक जैसा किया जाएगा। इसके अलावा, टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आवश्यक फॉर्म्स की संख्या को घटाया जाएगा। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि टैक्स नोटिस की भाषा को सरल और स्पष्ट बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि टैक्सपेयर्स को जवाब देने के लिए वकील की जरूरत न पड़े

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *