• Sat. Feb 22nd, 2025

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा – एक ही पिलर पर बनेगा फ्लाईओवर, उसके ऊपर दूसरा फ्लाईओवर और सबसे ऊपर दौड़ेगी मेट्रो – नितिन गडकरी कानपुर दौरा

Report By : ICN Network

कानपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- “हम नई तकनीक से हजारों करोड़ रुपये बचा रहे हैं।

कानपुर: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान – फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर, फिर मेट्रो

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कानपुर में नई तकनीकों के उपयोग पर जोर देते हुए कहा, “हम ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं जिससे फ्लाईओवर के ऊपर एक और फ्लाईओवर बनेगा और उसके ऊपर मेट्रो चलाई जाएगी। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी बल्कि करोड़ों रुपये की बचत भी होगी।

गडकरी ने बताया कि भारत अब मलेशिया से लाई गई नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे मेट्रो के पिलर्स की दूरी 30 मीटर से बढ़ाकर 120 मीटर की जा सकती है। “इससे अब तक 40 हजार करोड़ रुपये बचाए जा चुके हैं,” उन्होंने कहा।
इसके अलावा, गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस तकनीक का सुझाव देने का भी जिक्र किया, जिसके बाद इसे मंजूरी मिली और शहरी विकास विभाग ने इसे लागू किया। उनका कहना था कि यह बदलाव आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट सिस्टम में क्रांतिकारी सुधार लाएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साझा किया अपना अनुभव, छात्रों को दी प्रेरणा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे जीवन में बेहतरीन शिक्षक मिले, लेकिन 1975 में जब मैं मैट्रिक में था, तब इमरजेंसी लागू हो गई। उस दौरान मैंने जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में भाग लेना शुरू कर दिया, जिससे मेरी पढ़ाई प्रभावित हुई और मैं इंजीनियरिंग के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया।” उन्होंने बताया कि इस वजह से उनके परिवार और रिश्तेदार नाराज हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

गडकरी ने महात्मा गांधी के विचारों को दोहराते हुए कहा, “हर व्यक्ति जीवनभर एक शिक्षार्थी रहता है। ज्ञान कभी समाप्त नहीं होता।” उन्होंने बृहस्पति महिला महाविद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर दिन कुछ नया सीखना चाहिए। साथ ही, उन्होंने छात्रों से विज्ञान और नवाचार का उपयोग करके देश को आगे बढ़ाने की अपील की।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *