• Thu. Apr 17th, 2025

Nitin Gadkari: ‘जो जाति की बात करेगा, उसे मिलेगी कड़ी फटकार’

Report By : ICN Network

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जाति आधारित राजनीति को सख्त लहजे में खारिज करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति का मूल्य उसकी जाति, धर्म, भाषा या लिंग से नहीं, बल्कि उसके गुणों से तय होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “जो जाति की बात करेगा, उसे कड़ी फटकार मिलेगी।”

शनिवार को नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह में गडकरी ने समानता और योग्यता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में जाति आधारित पहचान को बढ़ावा देना आम बात है, लेकिन वे इस तरह की प्रथाओं का समर्थन नहीं करते, चाहे इसका असर वोटों पर ही क्यों न पड़े। गडकरी ने यह भी बताया कि कई लोग उनसे जाति के आधार पर समर्थन मांगते हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने सिद्धांतों को प्राथमिकता दी।

गडकरी ने कहा कि मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि मैंने ऐसा कहकर खुद को नुकसान पहुंचाया होगा, लेकिन मुझे इसकी चिंता नहीं है। चुनाव हारने से कोई अपनी जान नहीं गंवाता। मैं अपने सिद्धांतों पर कायम रहूंगा।

गडकरी ने मुस्लिम समुदाय में शिक्षा की तत्काल आवश्यकता पर भी जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास और प्रगति की कुंजी है। हमारे समाज में जिस समुदाय को शिक्षा की सबसे अधिक आवश्यकता है, वह मुस्लिम समुदाय है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश, मुस्लिम समुदाय में केवल कुछ ही व्यवसायों को प्रमुखता मिली है, जैसे चाय की दुकानें चलाना, पान की दुकानें, कबाड़ का काम, ट्रक चलाना और सफाई करना। अगर हमारे समाज के लोग इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनेंगे, तो हमारा समाज विकसित होगा। हम मस्जिद में सौ बार नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन अगर हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी को नहीं अपनाएंगे, तो हमारा भविष्य क्या होगा ?
गडकरी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए कहा कि वे एक प्रतिष्ठित परमाणु वैज्ञानिक बने, जिनके योगदान ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में उनकी पहचान बनाई। उन्होंने मुस्लिम समाज से आग्रह किया कि वे धर्म के साथ-साथ विज्ञान को भी अपनाएं और प्रगति की ओर बढ़ें।

इस बीच, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जातिगत भेदभाव के खिलाफ दिए गए बयान की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा की इसी राजनीति के कारण महाराष्ट्र को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और उम्मीद जताई कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी गडकरी के विचारों का समर्थन करेंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *