सभी को संबोधित करते हुए माननीय बराला जी ने बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद का आव्हान किया।
इस बैठक में शहर के सम्मानित निवासियों श्री मनमोहन शर्मा, सुधीर प्रधान, विनोद शर्मा शाहपुरिया,दीपक शर्मा सैक्टर-105,महासिंह वर्मा,मंगतराम शर्मा ,निशांत पंडित,सचिन शर्मा,ओ पी शर्मा,अनुराग गौर, राहुल शर्मा, सोनु शर्मा आदि ने भाग लिया।