• Thu. Aug 7th, 2025

नोएडा: मीडिया क्लब में ब्रह्माकुमारी सेंटर द्वारा आध्यात्मिक व प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजित

मीडिया क्लब में ब्रह्माकुमारी सेंटर द्वारा आध्यात्मिक व प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजितमीडिया क्लब में ब्रह्माकुमारी सेंटर द्वारा आध्यात्मिक व प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजित
नोएडा: गुरुवार को नोएडा मीडिया क्लब में पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक और प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारी सेंटर, सेक्टर 46, नोएडा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारिता के तनावपूर्ण माहौल में कार्यरत लोगों को मानसिक शांति, संतुलन और आत्मिक सशक्तिकरण प्रदान करना था।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. लीना ने मीडिया क्षेत्र की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पत्रकारों को 24 घंटे की डेडलाइन, त्वरित रिपोर्टिंग, सामाजिक अपेक्षाओं और निजी जीवन की अनदेखी जैसे दबावों का सामना करना पड़ता है, जिससे मानसिक थकान और असंतुलन पैदा होता है। बी.के. लीना ने कहा कि तनाव बाहरी परिस्थितियों से नहीं, बल्कि आंतरिक विचारों की अशुद्धता और आत्मिक विस्मृति से उत्पन्न होता है। उन्होंने ‘मैं आत्मा हूँ’ की अनुभूति को आत्मिक शांति और शक्ति का आधार बताया।

उन्होंने परमात्मा के साथ संबंध और राजयोग ध्यान की सहज प्रक्रिया की व्याख्या की, जिसके माध्यम से विचारों में स्पष्टता, मन में स्थिरता और जीवन में विवेक विकसित होता है। कार्यक्रम में बी.के. लीना ने उपस्थित लोगों को राजयोग ध्यान का सजीव अभ्यास कराया, जिसमें सभी ने आत्मा और परमात्मा की शक्ति को आत्मसात करने का अनुभव किया। प्रतिभागियों ने इस सत्र के बाद मानसिक शांति और नई ऊर्जा की अनुभूति साझा की।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी मीडिया कर्मियों को आत्मिक सुरक्षा और शुभ भावनाओं के प्रतीक के रूप में राखी बांधी और प्रसाद वितरित किया। इसके बाद सात्विक भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसे सभी ने आत्मीयता के साथ ग्रहण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने की। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक विश्राम का अनूठा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि आत्म-चिंतन, सकारात्मक दृष्टिकोण और राजयोग के माध्यम से तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी संतुलित और सुखद जीवन जिया जा सकता है।

अंत में, बी.के. लीना ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांत मन से विचारों में स्पष्टता आती है और आंतरिक शक्ति जागने पर बाहरी चुनौतियां छोटी प्रतीत होती हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *