नोएडा में एडोब चौराहे के पास तेज गति से निकली कार ने दो बाइक सवारों को रौंदा। कुछ राहगिरो द्वारा कार का पीछा किया किया गाड़ी वाले को रोका, जिसमें पांच लोग सवार थे तीन भाग गए। दो को पुलिस ने पकड़ लिया है ।
पुलिस घायलो को अस्पताल ले गई है और मामले की जाँच की जा रही है।