Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
पहली ही बारिश में नोएडा की सड़कों पर जलभराव हो गया। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने टीम के साथ जलभराव वाले स्थानों का दौरा किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ जल संरक्षण, जल भराव को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि जलभराव स्थित होने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने एक-एक करके सभी 10 सर्किल के क्षेत्र में हुए जलभराव की समीक्षा की।
सीईओ ने जारी किए अधिकारियों को निर्देश –
- सर्किल-1 में जलभराव न हो इसके लिए सेक्टर-15 के कोने पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर लोहे का जाल लगाया जाए।
- सेक्टर-18 में हुए जलभराव को देखते हुए मार्केट में नाले की कनेक्टिविटी ठीक कराई जाए।
- सेक्टर-100 में दो सोसाइटी में नाले के ऊपर बने रास्तों को तोड़कर नालों को खोला जाए।
- फोर्टिस अस्पताल के सामने जल निकासी के लिए रोड ब्लाक को ठीक करने और सेक्टर-62, 63, 67, 68 में बने कल्वर्ट व नालों की सफाई की जाए।
- सेक्टर-58 एवं 59 में कल्वर्ट की सफाई कराने व नालों पर बने कल्वर्ट को बीच में पंचर कर मशीन से सफाई कराई जाए।
- सेक्टर-110 के मार्केट में हुए जलभराव की निकासी ड्रेन आदि की सफाई करा दी जाए।
- एडवांट अंडर पास, कोंडली अंडर पास, झट्टा अंडर पास में 2 महीने के लिए पम्प की व्यवस्था की जाए।