DM मेधा रूपम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
नोएडा की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां रह रहे परिवारों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दौरे के दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पाठशाला का निरीक्षण करते हुए बच्चों से बातचीत की और खुद उन्हें पढ़ाया भी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाई किट वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया।
महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डीएम ने सैनेट्री पैड्स का भी वितरण किया। सेक्टर 135 स्थित गौशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पशुओं की देखभाल और सुविधाओं की जानकारी ली। बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ संवाद के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है।
सेक्टर 150 में डीएम ने पुश्ते पर असुरक्षित तरीके से टेंट लगाकर रह रहे लोगों का भी हाल जाना। उन्होंने उन्हें समझाया कि जिला प्रशासन ने सुरक्षित ठिकाने की व्यवस्था की है, जहां वे शिफ्ट होकर रह सकते हैं। मेधा रूपम ने अपील की कि लोग प्रशासन की ओर से मुहैया कराई गई सुविधाओं का लाभ उठाएं ताकि उनकी सुरक्षा और सेहत पर कोई खतरा न आए। इस दौरे से प्रभावित परिवारों में यह संदेश गया कि प्रशासन न सिर्फ उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुन रहा है बल्कि जमीनी स्तर पर राहत और सहायता भी सुनिश्चित कर रहा है।