ग्रेटर नोएडा। पुलिस द्वारा अवैध कट बंद कराने और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई के बावजूद चालक नियमों का पालन करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात होने के बावजूद कई लोग नियम तोड़ते हुए पकड़े जा रहे हैं। दैनिक जागरण के अभियान “इन दौड़ती-भागती सड़कों पर” के तहत बुधवार को भी पुलिस ने उन वाहनों को रोका, जो अवैध कट से गलत दिशा में निकलने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस ने कासना रोड, सूरजपुर रोड, एच्छर मार्केट, यामाहा चौक, हनुमान चौक, डोमिनोज गोलचक्कर समेत कई स्थानों पर अभियान चलाते हुए 209 चालकों के चालान काटे।
सूरजपुर–भंगेल रोड पर यामाहा चौक के पास सर्विस रोड से अचानक वाहन पुलिस लाइन की ओर मुड़ जाते हैं, जिनमें सबसे अधिक आटो चालक शामिल होते हैं। इस तरह की लापरवाही के कारण कई हादसे पहले भी हो चुके हैं।
नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों के रोकने पर अकड़ भी दिखाते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 130 मीटर रोड पर खैरपुर गांव के पास भी लोगों ने एक अवैध कट बना रखा है, जहां शराब की दुकान से खरीदारी करने वाले कई लोग गलत दिशा में आते-जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।