• Sat. Jul 26th, 2025

नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरणप्रेस विज्ञप्ति

Report By : ICN Network

नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाई जाती है। पिछले वर्षों में नोएडा ने स्वच्छता रैंकिंग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ष 2018 में नोएडा को देशभर में 324वां स्थान मिला था, जबकि वर्ष 2019 में यह रैंक सुधरकर 150वें स्थान पर पहुंच गई और उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2019 में नोएडा को ‘Garbage Free City’ श्रेणी में 3 स्टार रेटिंग, ‘Open Defecation Free City’ श्रेणी में ODF++ की मान्यता प्राप्त हुई। वर्ष 2021 में नोएडा को 25वीं रैंक और 4 स्टार रेटिंग, ‘Cleanest Medium City’ तथा ‘5 Star Garbage Free City’ का दर्जा प्राप्त हुआ।

नोएडा ने सफाई व्यवस्था को लगातार बेहतर करते हुए कचरा प्रबंधन एवं प्रोसेसिंग क्षमता को सुदृढ़ बनाया है। फरवरी 2022 में नोएडा को 5वीं रैंक के साथ ‘Best Self Sustainable City’ घोषित किया गया। वर्ष 2023 में ‘5 Star Garbage Free City’ रेटिंग के साथ-साथ ‘Water+’ रेटिंग प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला शहर बना। वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नोएडा को ‘Golden City’ अवॉर्ड के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है। इसके अनुपालन हेतु नोएडा में निरंतर निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर आर्थिक दंड का भी प्रावधान किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 25 जुलाई 2025 को श्री पीयूष सिंह, महा प्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एवं श्री इंद्र प्रकाश सिंह (जन स्वच्छता), श्री गौरव बंसल (जन सम्पर्क), एवं श्री कृष्ण कुमार (जन स्वच्छता) के नेतृत्व में सेक्टर-12 वाई ब्लॉक मार्केट में प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई। इस अभियान का उद्देश्य सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को रोकना और दुकानदारों को इसके विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस दौरान सेन्सई कृष्णा डिस्पोजेबल से 20 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया।

साथ ही दुकानदारों को चेताया गया कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग पर सख्त दंड का प्रावधान है। बाजार में सभी नोएडा वासियों से अपील की गई कि जब भी बाजार जाएं, तो कपड़े या जूट के थैले साथ लेकर जाएं और नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने में प्राधिकरण का सहयोग करें।

इस अभियान में मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति (NGO) के सदस्य भी उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *