नोएडा सेक्टर 63 पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन के नाम पर 24 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले 50 हजार के इनामी रविंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया। रविंद्र और उसके साथियों ने फर्जी कागजात बनाकर एक व्यक्ति से पैसे ऐंठे थे। पीड़ित ने दिसंबर 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस 23 में से 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जेवर में निर्माणाधीन नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर 24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल 50 हजार के इनामी शातिर को सेक्टर 63 थाना पुलिस ने शनिवार रात को गांव हमीदपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में 23 में से 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा व अपराध शाखा प्रभारी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपित की पहचान ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर हल्दौना गांव के रविंद्र शर्मा के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि रविंद्र ने तीन साल पहले अपने साथियों के साथ मिलकर जेवर में एयरपोर्ट के पास जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की योजना बनाई थी। सभी ने मिलकर कई भूखंड के फर्जी कागजात तैयार कराए थे।