साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 09 करोड़ रुपये की धनराशि की धोखाधड़ी में संलिप्त एक शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा संकलित सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए वादी के अस्पताल को प्राप्त होने वाली करीब 09 करोड़ रुपये की धनराशि को धोखाधड़ी करते हुए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराने वाला एक अभियुक्त नीरज मांडिया पुत्र ओमप्रकाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त नीरज मांडिया द्वारा बताया गया कि उसके साथ शुभम व अन्य साथी भी है, जिन्होनें अभियुक्त नीरज मांडिया से मांडिया ट्रेडर्स के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर किट दी गई है,जिससे उसके बैंक खाते में अस्पताल में हुई धोखाधड़ी के 2,50,48,011 रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई थी, अभियुक्त नीरज को इस कार्य के लिए 10,000 रुपये प्रति माह प्राप्त होते थे। उक्त बैंक खाते के ट्रांजेक्शन विवरण से पाया गया कि विगत 02 वर्षों में करीब 81.36 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है, जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है।
वादी मुकदमा द्वारा उनके हॉस्पीटल में कैशलेश व्यवस्था के अन्तर्गत मेडिकल बिल के पेमेंट में हुयी 09 करोड की धोखाधडी होने के संबंध में मु0अ0सं0 61/2025 धारा 316(4)/318(4)/336(3)/340(2)/338/61(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना में साक्ष्य के आधार पर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा घटना को कारित करने वाले हॉस्पिटल के पूर्व रिकवरी अधिकारी व उसके अन्य 02 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*नीरज मांडिया पुत्र ओमप्रकाश निवासी चावड़ी बाजार, दिल्ली।
*नोट :- साइबर जागरूकता सुझाव हेतु मुख्य बिंदु-*1- साइबर से संबंधित किसी समस्या के लिये साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर- 1930 अथवा साइबर क्राइम की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
2- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड अपडेट करने के लिए बैंक द्वारा कोई लिंक नहीं भेजा जाता है।
3- यदि संभव हो तो सदैव भारत सरकार के द्वारा अधिकृत तथा सेबी द्वारा निगरानी की जाने वाली शेयर मार्केट में ही निवेश करें।
4- यू ट्यूब, गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप लाइक कर धन कमाने या टास्क पूरा करने के नाम पर धन कमाने का ऑफ़र देने वाली फर्जी कॉल से बचें। धोखेबाज के बहकावे में आकर पैसा ट्रांसफर न करें।
5- यू ट्यूब, गूगल ,फेसबुक,व्हाट्सअप लाइक कर एवं गेमिंग ऐप से धन कमाने या टास्क पूरा करने के नाम पर धन कमाने का ऑफर देने वाली फर्जी कॉल से बचें। धोखेबाज के बहकावे में आकर पैसा ट्रांसफर न करें।