Noida Presidium SchoolNoida Presidium School Student Death Row: नोएडा के प्रेसीडियम स्कूल में सोमवार को एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु ने हड़कंप मचा दिया। स्कूल में अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने प्रेसीडियम स्कूल और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कूल का सीसीटीवी DVR जब्त कर लिया गया है, और स्टाफ के बयान दर्ज किए गए हैं। मृतका की मां ने स्कूल पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
स्कूल की प्रिंसिपल मानवता शारदा ने सफाई दी कि बच्ची अचानक बेहोश हुई थी, और स्कूल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने दावा किया कि स्कूल पुलिस जांच में पूरी पारदर्शिता बरत रहा है और किसी भी तरह की बाधा नहीं डालेगा।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्रा के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस गहन जांच में जुटी है, और परिवार निष्पक्ष न्याय की उम्मीद में इंतजार कर रहा है।