बता दें रवि नागर उर्फ रवि काना एक शातिर स्क्रैप माफिया है। जिसका एक गिरोह है। बीटा 2 पुलिस के द्वारा रवि नागर सहित राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, विक्की उर्फ दौलतराम, विकास नागर, काजल झा, मधु, इस गैंग के सदस्य है। मामले में जानकारी देते हुए बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर, राशिद अली व अफसार अली व विक्की उर्फ दौलतराम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि बाकि रवि काना समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
Noida : जल्द ही स्क्रैप माफिया रवि काना होगा गिरफ्तार, पूछताछ में ड्राइवर खोलेगा कई राज !
![](https://indiacorenews.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-24-at-11.29.03-AM.jpeg)
बता दें रवि नागर उर्फ रवि काना एक शातिर स्क्रैप माफिया है। जिसका एक गिरोह है। बीटा 2 पुलिस के द्वारा रवि नागर सहित राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, विक्की उर्फ दौलतराम, विकास नागर, काजल झा, मधु, इस गैंग के सदस्य है। मामले में जानकारी देते हुए बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर, राशिद अली व अफसार अली व विक्की उर्फ दौलतराम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि बाकि रवि काना समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।