• Sun. Dec 22nd, 2024

Noida : जल्द ही स्क्रैप माफिया रवि काना होगा गिरफ्तार, पूछताछ में ड्राइवर खोलेगा कई राज !

ByICN Desk

Jan 24, 2024

Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)

नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्क्रैप माफिया रवि काना के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बीटा 2 पुलिस ने रवि समेत 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। दरअसल, बीटा 2 पुलिस रवि काना और उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। इसी क्रम में थाना बीटा 2 पुलिस ने थाना क्षेत्र के एटीएस गोलचक्कर के पास से स्क्रैप माफिया रवि काना के ड्राइवर प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया। जो मूलरूप से बडा गांव थाना बाह जनपद आगरा का रहने वाला है।

इस गैंग के है सदस्य
बता दें रवि नागर उर्फ रवि काना एक शातिर स्क्रैप माफिया है। जिसका एक गिरोह है। बीटा 2 पुलिस के द्वारा रवि नागर सहित राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, विक्की उर्फ दौलतराम, विकास नागर, काजल झा, मधु, इस गैंग के सदस्य है।

मामले में जानकारी देते हुए बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर, राशिद अली व अफसार अली व विक्की उर्फ दौलतराम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि बाकि रवि काना समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *