ऐसी स्थिति में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, एनएच नौ व एलिवेटेड रोड पर चंद मिनटों में ही वाहनों की कतार लग जाती है। कई किलोमीटर तक जाम जैसे हालात बन जाते हैं। अन्य वाहन चालकों को समय और ईधन की बर्बादी जैसा दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है। टीम को मौके पर पहुंचने में देरी होती है।
गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों और ट्रैफिक बाधित करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर अगर कोई गाड़ी खड़ी करके निकलता है और गाड़ी खड़ी होने से यातायात बाधित होता है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वाहनों को सीज करने के साथ ही चालान की कार्रवाई भी की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस मौके पर ही परिस्थितियों को देखकर मुकदमा भी दर्ज करेगी। नो लेन चेंज जोन में नियमों की अनदेखी करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। जिले के तीनों नो लेन चेंज जोन की लगातार निगरानी की जा रही है। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।