Report By : ICN Network
नोएडा एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का सेक्टर-58 थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की इको कारें, टायर और वाहन चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं।
गिरोह का सरगना दिनेश चौहान टैक्सी चालक की आड़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इसमें एक कबाड़ी भी शामिल है। ये लोग खास तौर पर इको कार को निशाना बनाकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए उन्हें बेचते थे और अवैध कमाई करते थे।