Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
नोएडा की 2024-25 की वित्तीय बजट बैठक 16 जून को हो सकती है। बैठक में नोएडा के विकास और पॉलिसी से जुड़े 36 एजेंडे रखे जाएंगे। जिसमें मुहर लगेगी। ये बैठक मार्च में हो जानी चाहिए थी लेकिन आचार संहिता के चलते नहीं हो सकी। इस बजट में सिविल, इलेक्ट्रिकल एंड मेंटेनेंस, हार्टिकल्चर, जमीन अधिग्रहण, न्यू नोएडा, जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विकास कार्यों के बजट को पास किया जाएगा। ये करीब 7 हजार करोड़ के आसपास होगा। इस बैठक में तीनों प्राधिकरण के सीईओ आईडीसी शामिल होते है। नोएडा के विकास के लिए हर साल वित्तीय बजट पास किया जाता है। विगत वर्ष 2023-24 में 6920 करोड़ का बजट पास किया गया था। 2022-23 में 4880.62 करोड़ का बजट था। बैठक में आकलन किया गया विगत बजट में कितना पैसा खर्च किया गया। कितना राजस्व मिला। इसी का आकलन करते हुए 2024-25 का बजट बनाया जा रहा है। इसका खाका तैयार किया जा चुका है। इन मुद्दों पर होगी बातचीत-- इस बार बैठक में पॉलिसी से संबंधित मैटर में बिल्डर बायर्स मुद्दे पर चर्चा होगी।
- वित्त से संबंधित किसान मुद्दों को रखा जाएगा।
- गोल्फ कोर्स, हेलीपोर्ट, डीएनजीआईआर जमीन अधिग्रहण, जल वाटर मीटर दर।
- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अंश धारिता
- मोबिलिटी रीजनल प्लान के अलावा भंगेल एलिवेटड, चिल्ला एलिवेटड जैसे परियोजना की समीक्ष।
- कोर्ट केस के बारे में विस्तार से समीक्षा होगी।
- सिविल यानी विकास कार्य पर करीब 1000 करोड़ रुपए।
- उद्यान विभाग के लिए 100 करोड़ ।
- इलेक्ट्रिकल एंड मेंटेनेंस पर 300 करोड़।
- जल 150 करोड़ रुपए का बजट
- लैंड बैंक, जमीन अधिग्रहण के लिए 1500 करोड़ और डीएनजीआईआर के लिए बजट का प्रावधान रहेगा।