नई दिल्ली। राजधानी के सबसे बड़े व व्यस्त नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेनों और यात्रियों का बोझ कम होगा। रेलवे ने स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पहाड़गंज की तरफ से शुरू कर दिया है। साथ ही, तीन नए टर्मिनल विकसित करने का खाका भी तैयार किया गया है। इनमें बिजवासन, आदर्श नगर और तुगलकाबाद शामिल हैं। इनके तैयार होने के बाद न केवल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दबाव कम होगा बल्कि भविष्य में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में भी आसानी होगी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से होगा। शुरुआत पहाड़गंज की तरफ की जा चुकी है। ऐसे में यहां से कई ट्रेनों को अस्थायी तौर पर अन्य स्टेशनों पर स्थानांतरित भी किया जा रहा है। हाल ही में कई ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थानांतरित किया गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इन स्टेशनों पर पहले से रेल ट्रैफिक का भारी दबाव है। ऐसे में नए विकल्पों पर भी काम किया जा रहा है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के दौरान ट्रेन संचालन का सबसे बड़ा सवाल नए टर्मिनलों के माध्यम से हल होगा। बिजवासन, आदर्श नगर और तुगलकाबाद में टर्मिनल विकसित होने के बाद राजधानी में यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी व ट्रेनों का संचालन और व्यवस्थित तरीके से किया जा सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास होगा ताकि नई दिल्ली के पुनर्विकास कार्य को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके