Report By: SHARIK NAWAZ MAHOBA-UP
महोबा में मदन सागर से कीरत सागर को जोड़ने वाली नहर गंदगी से भरी पड़ी है और उठती सड़ांध लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी है। वहीं बारिश में संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर स्थानीय लोगों को सता रहा है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने डीएम को ज्ञापन देते हुए समस्या के निदान की मांग की है।
दरअसल आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव योगेश यादव योगी के नेतृत्व में इकट्ठा लोगों द्वारा एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया है। इस ज्ञापन में बताया गया की मदन सागर से कीरत सागर को जोड़ने वाली नहर गंदगी से पटी पड़ी है जिसके कारण जगह-जगह जल भराव की समस्या के साथ-साथ सड़ांध और बदबू से स्थानीय लोगों का जीना दुभर हो रहा है। वर्षा काल में संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर लोगों को सताने लगा है तो वहीं नहर में आवागमन के लिए बनाई गई पुलिया भी कचड़े का डंप केंद्र बनकर रह गई हैं। जहां पर लोगों ने कचड़ा डालकर उन्हें बंद कर दिया है। जिसके चलते जगह-जगह कीचड़ और जल भराव की समस्या स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है। वही यहां से गुजरने वाले राहगीर कीचड़ और बदबू के कारण सांस तक नहीं ले पा रहे। मोहल्ले के लोगों ने इस बाबत डीएम से प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा है कि उक्त समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे स्थानीय लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। डीएम से समस्या के निदान की मांग स्थानीय लोगों ने की है।