Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज कानपुर में UGC NET पेपर लीक के मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने NTA (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी जाहिर की।प्रदर्शनकारियों ने कानपुर डीएम कार्यालय परिसर में इकठ्ठा होकर NTA के खिलाफ नारेबाजी की और UGC NET पेपर लीक की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक की घटनाओं से परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और इसके जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ABVP कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे अपने प्रदर्शन को और भी व्यापक रूप देंगे। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था।इस पूरे घटनाक्रम से छात्रों में भारी रोष है और वे इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। ABVP ने सरकार से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर दोषियों को सजा दे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।