Report By-Waheed Ahmad Mahoba(UP)
यूपी के महोबा में बजरंग इंटर कॉलेज गढ़ोखर पनवाड़ी में आपदाओं को पहचानने व उनसे निपटने के उपाय बच्चों को सिखाए गए, विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र नारायण तिवारी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन व जोखिम न्यूनीकरण के उपायों को बताया गया,बताते चलें कि बजरंग इंटर कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर छात्र,छात्राओं द्वारा वाद विवाद व पोस्टर प्रतियोगितायें आयोजित कराई गईं, और प्राकृतिक आपदा तथा मानवीय आपदा पर जैसे कि भूकंप, बाढ़, बिजली गिरने, आकस्मिक आग लगने, सांप काटने आदि के बारे में प्रशिक्षण कार्य आयोजित किया गया, जिसमें कार्यदायी संस्था टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग के प्रशिक्षक सुनील रावत द्वारा आपदाओं से बचाव के उपाय मॉकड्रिल द्वारा सिखाए गए।