यूपी के बिजनौर में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए पंजीयन करने का अवसर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि जिले के युवक एवं युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाए जाने के उद्देश्य से भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षुता प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है।
इसके लिए जनपद में संचालित उद्योग एवं अधिष्ठान N.E.P.S पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए पर अपना पंजीकरण apprenticeshipindia.org पर कर सकते हैं साथ ही जनपद के युवक एवं युवतियाँ राष्ट्रीय शिक्षु प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए पर अपना पंजीयन apprenticeshipindia.org कर सकते हैं।इसके तहत अभ्यर्थी को प्रति माह मिलने वाले शिक्षु वेतन में रुपए 1500 भारत सरकार की ओर से तथा रुपए 1000 प्रदेश सरकार की ओर से भुगतान दिए जाते हैं।
इस योजना से जहां जनपद के नियोजकों को एक और कम वेतन पर तकनीकी योग्यता रखने वाले कर्मी उपलब्ध हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर युवक एवं युवतियों को जनपद में ही प्रयोगात्मक प्रशिक्षण के लाभ के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो जाता है। इस संबंध में और अधिक जानकारी उपरोक्त पोर्टल से अथवा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण स्थान बिजनौर में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।