बिहार में चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब दिल्ली तक पहुँच गया है। संसद के मानसून सत्र में विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और राजधानी की सड़कों पर मार्च निकाल रहे हैं। इंडी गठबंधन का यह मार्च संसद भवन से चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाएगा जिसमें कई प्रमुख विपक्षी नेता भाग ले रहे हैं।
बिहार में चुनाव आयोग के खिलाफ उठ रही विरोध की आवाज अब दिल्ली तक पहुंच गई है। संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने चुनाव आयोग के खिलाफ हल्ला बोलते हुए राजधानी की सड़कों पर मार्च निकालना शुरू कर दिया है।
इंडी गंठबंधन का यह मार्च संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक निकाला जाएगा, जिसमें कई बड़े विपक्षी नेता शामिल हैं।