• Sun. Nov 3rd, 2024

राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को P.M Modi ने दिखाई हरी झंडी, जानें इसका टाइम टेबल और किराया..

Rajasthan : दिल्ली और जयपुर के यात्रियों का वंदे भारत ट्रेन का इंतजार खत्म होने वाला है। पीएम मोदी 12 अप्रैल, 2023 को राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई ।
इस रूट पर पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे राजस्थान के जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना की । दिल्ली जयपुर वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू हो जाएगी। दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस बाकी वंदे भारत ट्रेनों की तरह हफ्ते में 6 दिन चलेगी।

ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन नंबर 20977 अजमेर से सुबह 6.20 मिनट पर चलकर यह 7.50 पर जयपुर, 9.35 पर अलवर, 11.15 गुड़गांव और फिर 11.35 पर दिल्ली कैंट पहुंच जाएगी। वहीं दिल्ली से यह ट्रेन नंबर 20978 बनकर 18.40 को रवाना होगी. इसके बाद 18.51 पर गुड़गांव, 20.17 पर अलवर, 22.05 पर जयपुर और 23.55 पर अजमेर पहुंच जाएगी।

जयपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का किराया

अजमेर से जयपुर के बीच चेयर कार का किराया 505 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 970 रुपये है।
जयपुर से अलवर के बीच चेयरकार का किराया है 645 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया1,175 रुपये है।
जयपुर से गुरुग्राम के बीच का किराया है 860 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1,600 रुपये है।
जयपुर से दिल्ली के बीच चेयरकार का किराया है 880 रुपये और एग्जीक्यूटिव का 1,650 रुपये किराया है।
अजमेर से दिल्ली के बीच का चेयरकार का किराया है 1,085 रुपये और एग्जीक्यूटिव के लिए आपको 2.075 रुपये का शुल्क देना होगा।

India Core News

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *