• Sat. Jan 24th, 2026

पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप मामले में बांग्लादेश के पक्ष में कूदा, ICC को लिख पत्र

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीत राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक र‍िपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में भारत में खेलने को लेकर चल रही संस्पेस भरी स‍िचुएशन में अब पाक‍िस्तान भी कूद पड़ा है. इससे पहले कुछ र‍िपोर्ट में यह दादावा किया या था कि पाक‍ितान ने इससे क‍िनारा कर ल‍िया है. लेकिन अब क्रिकइंफो की ताजा र‍िपोर्ट में मामला एकदम उलट हो चला है.दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी पर अंतिम फैसला लेने से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्रिकइंफो के अनुसार, PCB ने यह पत्र आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्यों को भी भेजा है. माना जा रहा है कि आईसीसी ने बुधवार (21 जनवरी) को इस मुद्दे पर बोर्ड मीटजिसमें बांग्लादेश के मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग पर चर्चा होगी

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )