Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात मोहर्रम के पहले चांद की पहली तारीख पर एक जुलूस निकाला गया। जिसमें बिना अनुमति निकाले गए जुलूस में कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा भी लहराया।इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रविवार की शाम माधोसिंह पश्चिम क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया था। बताया जा रहा है कि जुलूस में कुछ युवकों ने फिलीस्तीन का झंडा लहराने लगे। रविवार की शाम जब मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई।पुलिस ने वीडियो के आधार पर बादशाह उर्फ साहिल निवासी घाटमपुर और मोहम्मद गोरख निवासी भमौंरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी साहित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद दो युवकों की पहचान कर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिससे मामला प्रायोजित था या कुछ और इसको जानने का प्रयास कर रही है।