• Sat. Jul 27th, 2024

UP-बस्ती रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई व पेयजल की सुविधाओं से खुश दिखे यात्री, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित होने से आने वाले दिनों में यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

यूपी के बस्ती रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का बस्ती मंडल मुख्यालय पर स्थित प्रमुख स्टेशन है जब ICN की टीम ने यहां पहुंचकर रेलवे स्टेशन पर सफाई व पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को लेकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई व्यवस्था बेहतर है यात्रियों के पीने के लिए उचित प्रबंध रेलवे द्वारा किया गया है। यात्री रेलवे प्रबंधन के साफ सफाई सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं पर खुश दिखे, मंडल मुख्यालय का स्टेशन होने के चलते यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हावड़ा, जम्मू, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद, अहमदाबाद, सहित अन्य स्थानों की यात्रा ट्रेनों के जरिए करते हैं। वहीं इस रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य सुविधाओं की बात करें तो एस्केलेटर, एलीवेटर, मुफ्त वाई-फाई, शौचालय, टिकट वेंडिंग मशीन, फूड स्टॉल, पार्किंग, शौचालय, वेटिंग हाल जैसी अन्य तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। बस्ती रेलवे स्टेशन से होकर वंदे भारत,हमसफर, गोरखधाम एक्सप्रेस,वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, राप्तीसागर, गोरखपुर धाम, लोकमान्य तिलक सहित कई दर्जन ट्रेनिंग गुजरती है। बस्ती रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हुआ है ।

जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया था बता दे कि पूरे देश में इस योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया था। जिसमें बस्ती रेलवे स्टेशन का भी चयन हुआ है, जिसके तहत 18 करोड़ की लागत से बस्ती रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा, यानी आने वाले दिनों में बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधा मिल सकेंगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *