• Wed. Feb 5th, 2025

पतंजलि ग्रुप YEIDA में 1,600 करोड़ का निवेश करेगा, रोजगार और औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

Report By : Ankit Srivastav
पतंजलि ग्रुप यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में अपने औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, आचार्य बालकृष्ण जी आज प्लॉट नंबर 1A, सेक्टर 24A, YEIDA पहुंचे, जहां उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की आगामी योजनाओं पर चर्चा की। यह प्रमुख परियोजना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और रोज़गार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित की जा रही है। इस पार्क में एक अत्याधुनिक डेयरी प्लांट और औद्योगिक प्रमोशन हब स्थापित किया जाएगा, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

आर्थिक विकास और रोज़गार के अवसर
इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण जी ने बताया कि यह औद्योगिक पार्क 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ‘इन्वेस्ट यूपी’ मिशन के अनुरूप है। पूरी तरह से कार्यशील होने पर, पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क से 3,000 से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

पतंजलि ग्रुप पहले से ही एक औद्योगिक पार्क विकसित कर रहा है, जहां छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों (SMEs) को सब-लीज के माध्यम से औद्योगिक स्पेस उपलब्ध कराया गया है। आगामी फूड एंड हर्बल पार्क इस पहल को और मजबूती देगा, जिससे एफएमसीजी, आयुर्वेद, डेयरी और हर्बल उद्योगों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और स्थानीय स्तर पर औद्योगिक आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिलेगा

YEIDA अधिकारियों के साथ रणनीतिक चर्चा
औद्योगिक पार्क का दौरा करने के बाद, आचार्य बालकृष्ण जी उद्योग जगत के विशेषज्ञों और वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ YEIDA कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने CEO श्री अरुणवीर सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

इस दौरान, CEO श्री अरुणवीर सिंह ने YEIDA क्षेत्र में हो रहे औद्योगिक विकास को लेकर अपनी सकारात्मक सोच और प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक परियोजनाओं को समर्थन देना, बुनियादी ढांचे को मज़बूत करना और क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना YEIDA की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास को संतुलित और समावेशी रूप से आगे बढ़ाने के लिए सभी परियोजनाओं की कड़ी निगरानी की जाएगी, जिससे स्थानीय व्यापारियों और उद्योगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

YEIDA के औद्योगिक विकास को मिलेगा नया आयाम
बुनियादी ढांचा, रोज़गार सृजन और आर्थिक विकास पर केंद्रित यह परियोजना उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में YEIDA की स्थिति को और मज़बूत करेगी। इस पहल से नए निवेश आकर्षित होंगे, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान होगा।

इस दौरे के साथ एक साझा दृष्टिकोण सामने आया, जिसमें YEIDA को एक उच्च-विकास औद्योगिक कॉरिडोर में बदलने, विश्वस्तरीय औद्योगिक सुविधाएं विकसित करने और व्यापार जगत को अपार संभावनाएं प्रदान करने की परिकल्पना की गई। यह क्षेत्र मैन्युफैक्चरिंग और औद्योगिक कंपनियों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनने की ओर अग्रसर है, जिससे आत्मनिर्भर और समृद्ध भविष्य की नींव रखी जाएगी

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *