Report By- Sayed Tariq Ahmad,Bahraich(UP)
बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी बुखार खांसी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दिसम्बर माह शुरू होते होते सर्दियां दस्तक दे देती है इस मौसम में अपने बच्चों को सर्दी खांसी बुखार जैसी बीमारियों से बचाने के लिए क्या करे इसी को जानने के लिए बहराइच मेडिकल कालेज के बाल रोग विशेषज्ञ मोहम्मद परवेज़ से बात की गई तो उन्होंने इस बदलते मौसम में बच्चों को लेकर खास सावधानी बरतने की बात की, डॉ परवेज ने बताया की मौसम जब बदल रहा होता है तो बच्चों में वायरल इन्फेक्शन बहुत तेज़ होता है
इसलिए बच्चों को खासकर सुबह और शाम के वक्त डायरेक्टली ठंड नही लगनी चाहिए,ज्यादा जहां धुआं हो रहा हो या ज्यादा जहां फॉग हो वहां नही ले जाना चाहिए क्यों की इससे पहले बच्चो को गले में खराश की शिकायत आती है और ध्यान ना देने पर निमोनिया बन जाती है।अब ये बचाव करना है के मोज़े पहना कर रखे और कान उनके बंद रखे ,ठंडी हवाओं से बचाना चाहिए क्यों की ठंडी हवा से भी बच्चो को सांस लेने में परेशानी होती है। डॉ परवेज ने बताया के जब बच्चे सर्दी की चपेट में आ जाते है तो उन्हें निमोनिया की शिकायत होती है जिसके लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है बहराइच मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की प्रयाप्त मात्रा में है हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मौजूद है, बच्चों को निमुलाइज भी करना पड़ता है हर बेड पर निमुलाइज की भी सुविधा उपलब्ध है अस्पताल में।