Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
आवारा पशुओं से जहां एक तरफ लखनऊ की जनता बदहाल है, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में आवारा पशुओं को पकड़ने वाले नगर निगम कर्मचारियों को बंधक बना लिया ।
लखनऊ के रजनीखंड में आवारा पशुओं को पकड़ने वाली नगर निगम टीम को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया शुक्रवार देश शाम को आवारा पशुओं को पकड़ने वाली टीम लखनऊ की गोमती नगर रजनीखंड आवारा पशुओं को पकड़ने पहुंची थी क्षेत्र के कुछ लोगों ने नगर निगम की गाड़ियों की चाबी निकाल ली और कर्मचारियों को बंधक बना लिया ।
नगर निगम के कर्मचारियों ने किसी तरह से बंधक बनाने की जानकारी अधिकारियों को दि काफी देर के बाद अफसर के हस्तक्षेप पर गाड़ी और कर्मचारियों को छोड़ा गया लोगों का आरोप था की टीम ने मंदिर की एक गाय को पकड़ लिया था जिसे छोड़ा नहीं गया है इसी से लोग में आक्रोश था।
पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अभिनव वर्मा ने बंधक बनाने वालों से बात की और गाड़ियों सहित आठ कर्मचारियों को छोड़ने का अनुरोध किया पकड़ी गई सभी गायों को छोड़ने का आश्वासन देने के बाद लोगों ने कर्मचारी व गाड़ियों को छोड़ा
नगर निगम कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों के बंधक बनाए जाने की जानकारी होने पर आला अफसर को अवगत कराया, जबकि अभियान के दौरान कोई बड़ा अधिकारी साथ में नहीं था मामले की जानकारी के बाद अधिकारियों से कर्मचारियों के साथ कोई मारपीट ना हो पाए इसके लिए अफसरों को तत्काल कदम उठाने की मांग की है ।