• Thu. Dec 26th, 2024

UP-गाज़ियाबाद में कोरोना की बढ़ती लहर से दहशत में लोग,स्वास्थ्य विभाग कोविड को लेकर हुआ सतर्क

यूपी ,केरल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले मिलने के बाद गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। बुधवार को भाजपा पार्षद अमित त्यागी के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बृहस्पतिवार को दो और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक पार्षद की मां हैं। दोनों मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है।
शास्त्रीनगर निवासी पार्षद की मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने पार्षद के अलावा उनकी मां और बेटे-बेटी के सैंपल की जांच कराई थी। साथ ही सरकारी लैब की जांच में भी पार्षद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एमएमजी अस्पताल में आंख का ऑपरेशन कराने आए प्रताप विहार निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की जब कोरोना जांच कराई गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है। पार्षद की भी हालत में सुधार है। तीनों मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है।
बता दें कि एनसीआर में गाजियाबाद को अतिसंवेदनशील मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के बचाव को लेकर 18 बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में शरीरिक दूरी बनाने के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन इन आदेश और निर्देशों का कहीं भी असर दिखाई नहीं दे रहा है। संयुक्त अस्पताल में खांसी, बुखार और सांस के मरीजों की कोरोना जांच भी शुरू नहीं की गई है। जिला एमएमजी अस्पताल में जरूर कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। फीवर क्लीनिक और कोरोना हेल्प डेस्क भी स्थापित नहीं की गईं हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि कोविड के दौरान महामारी से निपटने को तैयार किए गए मेडिकल संसाधनों को फिर से सक्रिय रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। संभावित कोविड के केस बढ़ने को लेकर सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, जांच केंद्रों और निगरानी समितियों को सतर्क कर दिया गया है। बुधवार को कोरोना का एक केस मिला है। रोकथाम को लेकर ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *