इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। जिसके बाद से ही Indigo Flight को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे है। बता दें वायरल वीडियो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। वीडियो को देखकर पहली नजर में ऐसा ही लग रहा है कि यात्री अचानक उठा और उसने मारपीट शुरू कर दी। जिस Flight में ये वारदात हुई, उसे दिल्ली से गोवा के लिए सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरनी थी। सारे यात्री Flight में बैठ चुके थे और Flight को उड़ान भरने से पहले Runway तक जाना था। दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिस समय Flight को उड़ान भरनी थी उस वक्त काफी कोहरा था, जिसकी वजह से Flight ने उड़ान नहीं भर पाई। कई घंटे बीत गए लेकिन फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई। सारे यात्री Flight में ही फंसे गए और कैद होकर बैठे रहे। Plane का Crew बार-बार यात्रियों को उड़ान में देरी की खबर देता रहा। इस दौरान पायलट की शिफ्ट बदल गई। इस फ्लाइट की उड़ान में लगभग 13 घंटे की देरी हुई। ज्यादा समय तक एक Flight में कैदी बनकर बैठे रहने की वजह से पीली जैकेट वाले यात्री को गुस्सा आ गया और वो Co-pilot यात्रियों को कुछ बताने के लिए आया, वैसे ही इस यात्री का गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि हाथापाई की वजह से अन्य यात्रियों ने भी इस घटना का विरोध किया। जिसके बाद थप्पड़ मारने वाले यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल आरोपी यात्री दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है।