• Sun. Jan 11th, 2026

PM आवास योजना: घर-घर होगा सत्यापन, नियमों में चूक पर पक्के मकान वालों का भी नाम कट सकता है

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस–2024 में सर्वे किए गए परिवारों का अब भौतिक सत्यापन शुरू किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की विशेष टीमें बनाई जा रही हैं, जो प्रत्येक पंचायत में घर-घर जाकर लाभार्थियों की पात्रता की जांच करेंगी।

सत्यापन के दौरान अपलोड की गई सूची में शामिल परिवारों के दस्तावेज, वर्तमान आवास की स्थिति, आय और अन्य तय मानकों की पड़ताल की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत प्लस एप 2024 के जरिए कुल 54,704 परिवारों का सर्वे किया गया था। शासन के निर्देश पर अब इन सभी मामलों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा, ताकि अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें सूची से हटाया जा सके।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पूरी की जाएगी। किसी भी स्थिति में अपात्र परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सत्यापन में अपात्र पाए जाने वाले परिवारों के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे, जबकि पात्र परिवारों की नई सूची तैयार की जाएगी।

शासन ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति के गठन के निर्देश दिए हैं। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर टीमें बनाई जाएंगी, जो गांव-गांव जाकर जांच का काम करेंगी। परियोजना निदेशक डीआरडीए राम औतार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस–2024 में सर्वेक्षित परिवारों का भौतिक सत्यापन सभी पंचायतों में विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा |

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *