ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित कंपनी क्रेविशियस फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का वर्चुअल उद्धाटन किया। दिल्ली के एनएएससी परिसर में शनिवार को दुग्ध उत्पाद से जुड़ीं 12 कंपनियों के वर्चुअल उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम का लाइव संबोधन विकास भवन के सभागार में सुना गया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी और मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने गौतमबुद्ध नगर के पांच पशु मित्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं दादरी, बिसरख और जेवर ब्लॉक के सभागार में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखने के बाद तीन-तीन किसानों को बीज की मिनी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे, मत्स्य निरीक्षक हरी शंकर त्रिपाठी समेत कई विभागों के अधिकारी और किसान मौजूद रहे।