Report By : ICN Network
प्रयागराज, 27 जून — उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने शुक्रवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस, प्रयागराज में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई।
मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित प्राथमिकता वाली विकास परियोजनाएं समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं। उन्होंने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया।
बैठक में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांदड़, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा, वीसी पीडीए डॉ. अमित, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती हर्षिका सिंह, डीएफओ, सीएमओ, एडीएम, बीएसए, सीआरओ, एसडीएम सदर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा मंत्री श्री नंदी ने सर्किट हाउस में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।