• Sat. Jul 27th, 2024

UP-इटावा महानंद एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही गर्भवती महिला ने ट्रेन के अंदर बच्चे को दिया जन्म

इटावा-महानंदा एक्सप्रेस के एसी कोच के शौचालय में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
छोटे भाई और चार बच्चों के साथ पुरानी दिल्ली से बारसोई कटिहार जाते वक्त महिला ने बच्चे को दिया जन्म आरपीएफ ने इटावा जंक्शन पर महिला को उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया

दरअसल, कटिहार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही मोहनपुर कटिहार बिहार की रहने वाली 31 वर्षीय अफसाना खातून पत्नी शकरातू ने ट्रेन के अंदर बेटे को जन्म दिया। वह ट्रेन के ए-1 एसी कोच में अपने भाई साहिल और चार बच्चों अफसरुल 11, शकीना पांच, शकीरा चार व अफसर तीन के साथ यात्रा कर रही थी टूंडला स्टेशन निकलने के बाद महिला को प्रसव पीढ़ा होने लगी,भाई साहिल ने बताया कि बहन कोच के अंदर बने शौचालय में गई तो उसने वहीं बेटे को जन्म दिया। इस पर ट्रेन के टीटीई को इसकी सूचना दी। टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी। इटावा जंक्शन पर ट्रेन के रुकने पर आरपीएफ महिला कांस्टेबल के साथ डाक्टरों की टीम ने कोच में बहन का उपचार किया। बाद में नवजात और बहन को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साहिल ने बताया कि वह अपने जीजा के साथ दिल्ली में एक होटल में खाना बनाने का काम करता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि महानंदा एक्सप्रेस के टीटीई ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी जिसके बाद महिला कांस्टेबल और डाक्टरों की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। एंबुलेंस और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की। मां और नवजात को अस्पताल ले जाया गया, वही डॉक्टर का कहना है कि जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जिनको दो दिन के लिए भर्ती किया है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *