• Tue. Oct 14th, 2025

दिल्ली: एमसीडी की 12 वार्डों में उपचुनाव की तैयारियां शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एमसीडी के रिक्त 12 वार्डों के उपचुनाव होंगे। इस संबंध में दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी के होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने सभी जिलाधिकारी और संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने वार्डों की मतगणना और मतदान प्रक्रिया के संबंध में तैयारी शुरू करें। इन वार्डों में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत 11 पार्षदों के विधायक बनने और एक पार्षद कमलजीत सहरावत के दक्षिण दिल्ली से सांसद बनने के कारण रिक्त हुए हैं।

आयोग इन 12 वार्डों के लिए विधानसभा क्षेत्रों की वही मतदाता सूचियां अपनाएगी जो एक जनवरी 2025 की पात्रता तिथि के आधार पर तैयार की गई थी। वहीं राज्य चुनाव आयुक्त ने आदेश दिया कि रिटर्निंग अधिकारी अपने वार्डों की सीमाओं के अनुसार ड्राफ्ट सूची तैयार कर उसे सार्वजनिक करें। यह सूची नौ अक्तूबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी और आम जनता से सुझाव व आपत्तियां 11 अक्तूबर तक ली जाएगी। प्राप्त सुझावों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची 13 अक्तूबर तक आयोग को भेजी जाएगी।

आयोग ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएं ताकि बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रत्येक केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता न रखे जाएं और मतदान केंद्र का सटीक स्थान, कमरा नंबर, भवन का आगे या पीछे का हिस्सा आदि स्पष्ट रूप से सूची में अंकित किया जाए।

सभी रिटर्निंग अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके वार्ड की पूरी सीमा के अंतर्गत मतदान केंद्रों का समुचित कवरेज हो। प्रत्येक वार्ड के लिए मतगणना केंद्र और स्ट्रॉन्ग रूम की पहचान कर उसकी जानकारी 20 अक्तूबर तक आयोग को भेजनी होगी।

उपचुनाव के लिए अधिकारियों की तैनाती की
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी के उपचुनाव की प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए कई विभागों के सांख्यिकीय सहायकों की तैनाती तत्काल प्रभाव से कर दी है। उसके आदेश के अनुसार, ये अधिकारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के अधीन काम करेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि ये सभी अधिकारी तुरंत प्रभाव से अपने-अपने वार्डों में उपचुनाव संबंधी कार्यों में जुट जाएं और रिटर्निंग अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *