• Tue. Jul 22nd, 2025

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लखनऊ में तैयारिया शुरू,जिलाधिकारी ने सभागार में की बैठक

Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
लखनऊ में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार द्वारा आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा,उन्होंने बताया की 21 जून से पहले जनपद लखनऊ में दिनांक 15 जून से 7 दिन योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा,इस बार योग दिवस के आयोजन के लिए शासन द्वारा थीम का निर्धारण कर दिया गया हैं,इस बार का योग दिवस Yoga for Self and Society योग स्वयम और समाज के लिए* की थीम पर मनाया जाएगा।

लखनऊ जिलाधिकारी ने बताया की Yoga for Self and Society योग स्वयम और समाज के लिए थीम का उद्देश्य है योग हमारे और हमारे समाज के लिए कितना आवश्यक है इसकी जानकारी जन जन तक पहुंचा कर हर घर के बच्चे, युवा और वृद्धजनों को योग करने के लिए प्रेरित किया जाए,जिलाधिकारी ने बताया की सभी अधिकारी इसकी शुरुआत अपने घरों से करे,अधिकारी अपने घर परिवार में लोगो को योग करने के लिए प्रेरित करते हुए प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट का समय निकालते हुए परिवार सहित योग करे और साथ ही साथ अपने परिचितों को भी योग करने के लिए प्रेरित करे ।

जिलाधिकारी ने कहा की योग व मेडिटेशन केवल पढ़ने-पढ़ाने के विषय नही है बल्कि इसे हमे अपनी दिनचर्या में शामिल करना है,उक्त के साथ ही सभी अधिकारी अपने घर परिवार के साथ साथ अपने अधीनस्थ को भी दिन में कम से कम 30 मिनट योग करने के लिए प्रेरित करेगे,सभी अधिकारी अपने घर परिवार से शुरू करते हुए आम जनमानस को योग करने के लिए प्रेरित करेगे

सभी विभागों को आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी करने के दिए गए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की सभी विभागो द्वारा अपनी अपनी तैयारियां की जा रही है जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की जनपद में कल दिनांक 15 जून 2024 से योग सप्ताह की शुरुआत की जा रही हैं,जिसमे नगर निगम लखनऊ के 150 पार्को,लखनऊ विकास प्राधिकरण के लोहिया पार्क और आवास विकास के अरविंदो पार्क और कालिंदी पार्क में आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन,अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, सिटी मेजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों मौजूद रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *