• Wed. Jan 28th, 2026

प्यार में शादी का वादा फिर धोखा दिया,पैसे ऐंठे, बेटी बर्दाश्त नहीं कर सकी कर ली सुसाइड,मां ने यूं किया दर्द बयां

Byadmin

Feb 24, 2024 #breaking news, #jhansi
Report By : ICN Network Jhansi (UP)
उत्तर प्रदेश के झांसी में 22 साल की सुधांशी ने सुसाइड कर लिया था। वह वैभव अग्रवाल से प्यार करती थी। शादी का वादा कर वैभव 8 साल तक उसे धोखा देता रहा। जब शादी की बारी आई, तो वह मुकर गया। गुरुवार को उसने पहले प्रेमिका के घर पर पत्थर बरसाए और फिर थाने में शादी करने से मना कर दिया। इसका सदमा सुधांशी सह नहीं पाई और घर जाकर फांसी लगाकर जान दे दी।

प्यार, संबंध और धोखा की इस स्टोरी को जानने के लिए सुधांशी के घर पहुंचा। वहां मां मंजू का रो-रोकर बुरा है। मां का कहना है, “मेरी बेटी उससे (प्रेमी) बहुत प्यार करती थी, लेकिन वो प्यार के नाम पर धोखा दे रहा था। शादी का झांसा देकर उसने 8 साल संबंध बनाए और फिर शादी से मुकर गया।

ये बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने जान दे दी। अब वैभव अग्रवाल को फांसी की सजा मिलेगी, तभी मेरी आत्मा शांत होगी।” वहीं पुलिस ने वैभव अग्रवाल, उसकी मां और बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।

सुधांशी चक्रवर्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले की रहने वाली थी। मां मंजू का कहना है, “ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान बेटी की वैभव से दोस्ती हो गई। मुझे 2 साल बाद पता चला। जब मैंने उसे फोन पर बात करते हुए सुना और मोबाइल चेक किया। कुछ दिनों बाद वैभव घर आ गया। बोला कि हम दोनों प्यार करते हैं और पढ़ाई पूरी करके शादी कर लेंगे।

हम ये रिश्ता आगे बढ़ाना नहीं चाहते थे, तो बेटी को समझाया। मगर वो उसके प्यार में पागल हो चुकी थी। कहती थी कि मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। पूरा परिवार मर जाए, पर उसको कुछ नहीं होने दूंगी। बेटी की जिद के आगे हम लोगों को झुकना पड़ा। हम लोग शादी के लिए तैयार हो गए।

मां ने बताया, “वैभव के लिए बेटी कुछ भी करने को तैयार थी। वह घर से चोरी छुपे उसे पैसा भी दिया करती थी। जब पढ़ाई पूरी हुई, तो हमने शादी के लिए कहा। पहले बहानेबाजी कर टालते रहे। फिर 8 लाख रुपए, कार और एक कमरा बनवाने के लिए दहेज मांगने लगे। हमने कहा कि 3 माह का समय दो। बेटी के लिए हमने पैसा जुटाया। फिर दोबारा वैभव के घर गए तो हमें भगा दिया और शादी के लिए मना कर दिया।”

मां ने कहा, “वैभव ने 8 साल तक संबंध बनाए। मेरी बेटी पर दाग लगा दिया। अब उससे कौन शादी करता? मैंने वैभव से कहा कि वो तुमसे प्यार करती थी, और किसी को नहीं चाहती। तब भी वो नहीं माना। अब वो मेरी बेटी को गलत बताने लगा था। उससे पूछा जाए कि किसने कहा कि मेरी बेटी गलत थी। उसी के साथ बेटी के संबंध थे और उसी की वजह से वो मरी है। वैभव ने उससे प्यार नहीं किया और धोखा दिया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)