• Wed. Feb 12th, 2025

राम गोपाल वर्मा ने नई फिल्म ‘सिंडिकेट’ की घोषणा करते हुए कहानी का खुलासा किया

Report By : ICN Network
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपनी आगामी फिल्म ‘सिंडिकेट’ के बारे में जानकारी साझा की है, जो कि उनका अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी और डरावना काम होने का वादा करती है

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपनी नई फिल्म ‘सिंडिकेट’ की घोषणा करते हुए इसे अब तक की अपनी सबसे महत्वाकांक्षी और डरावनी परियोजना बताया है। उनके अनुसार, यह फिल्म एक खतरनाक आपराधिक संगठन के उदय की कहानी है, जो भारत के अस्तित्व को चुनौती देता है।

‘सिंडिकेट’ का परिचय

राम गोपाल वर्मा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए फिल्म के विचार और उसकी प्रेरणा साझा की। उन्होंने बताया कि जहां पहले सड़क गिरोह भारत के लिए बड़ा खतरा थे, वहीं अब असली खतरा उन शक्तिशाली सिंडिकेट से है जो राजनीतिक ताकतों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, अति-धनी व्यापारियों और सैन्य कर्मियों जैसे विभिन्न गुटों के सहयोग से बनते हैं। यह फिल्म एक ऐसे आपराधिक नेटवर्क को उजागर करती है जो आधुनिक समाज के लिए घातक साबित हो सकता है।

सुपरनैचुरल नहीं, बल्कि वास्तविक भयावहता

राम गोपाल वर्मा ने स्पष्ट किया कि ‘सिंडिकेट’ कोई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म नहीं है। यह फिल्म मानव की भयावह क्षमता और अपराध व आतंक की प्रकृति को सामने लाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध और आतंक कभी समाप्त नहीं होते; वे समय के साथ अधिक घातक रूप में लौटते रहते हैं। फिल्म इस विचार को दिखाएगी कि कैसे संगठित अपराध समय के साथ अधिक उन्नत और खतरनाक हो जाता है

‘सत्या’ से प्रेरणा

वर्मा ने यह भी साझा किया कि ‘सत्या’ और ‘रंगीला’ जैसी फिल्मों की सफलता ने कभी उनका ध्यान भटका दिया था। 27 साल बाद ‘सत्या’ देखने पर उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने अपनी रचनात्मकता के मूल सिद्धांतों को खो दिया था। उन्होंने अब अपने मूल सिद्धांतों पर लौटने और ‘सत्या’ जैसी यादगार फिल्मों की तर्ज पर नई फिल्में बनाने की इच्छा व्यक्त की है।

‘सिंडिकेट’ उनके पुनरुत्थान और सिनेमाई दृष्टिकोण का प्रमाण बनने का वादा करती है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *