यूपी के फतेहपुर जिले में सपा नेता व गैंगेस्टर का अपराधी हाजीरजा मोहम्मद की 2 करोड़ 1 लाख 15 हजार 65 रुपये की लगभग साढ़े 6 बीघा जमीन को DSP सिटी के नेतृत्व पर कुर्क कर नोटिस चस्पा कर दी गई है। हाजीरजा के खिलाफ हुई कार्यवाही के बाद से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ला निवासी हाजीरजा मोहम्मद के विरुद्ध जनपद में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज है इन सभी मुकदमो को लेकर एसपी धवल जायसवाल ने हिस्ट्रीशीट खोलकर अपराधियो में अंकुश लगा रहे है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत साढ़े 6 बीघा हाइवे के किनारे जमीन को जप्त कर बैंक खातों को सील कर दिया गया है
जिसके विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। माफिया अतीक अहमद और इरफान सोलंकी का करीबी भी है। जिसने जेल से छूटने के बाद प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पड़ी की थी। अभद्र टिप्पड़ी पर जिला प्रसासन ने हिस्ट्रीशीटर माफिया का लगभग 7 करोड़ की लागत से अवैध बन रहे मॉल को कुछ महीने पूर्व गिराकर कमर तोड़ दी थी
आज हुई कार्यवाही के बाद से माफिया हाजीरजा की करोड़ो की संम्पति कुर्क करके कार्यवाही की है। वहीं इसकी अन्य सम्पतियों पर जिला प्रशासन की नजर है जहां एक आलीशान मकान पर रह रहे किरायेदारों को नोटिस थामकर खाली करने के निर्देश दिए है