• Fri. Mar 14th, 2025

कानपुर में राम लक्ष्मण जानकी मंदिर को बम से उड़ा की धमकी, मंदिर के ट्रस्टी को जान से मारने का धमकी भरा पोस्टर मंदिर के बाहर लगाए

Report By :Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर शहर में मेस्टन रोड स्थित एक मंदिर में अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जश्न मनाए जाने के बाद मंदिर को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। अंग्रेजों के जमाने में बना प्राचीन राम लक्ष्मण जानकी मंदिर को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। इसके बाद से हड़कंप मच गया है।धमकी देने का तरीका पोस्टर चस्पा कर किया गया है।

इस चस्पा पोस्टर में लिखा हुआ है ,की राम मंदिर बन गया है ।लेकिन राम लक्ष्मण जानकी ट्रस्ट के रोहित साहू जो कि भाजपा के नेता भी हैं ,उन्होंने इस मंदिर में भव्य आरती और पूजन का आयोजन 22 जनवरी को अयोध्या में हुए श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की खुशी में जश्न मनाया क्योंकि मेस्टन रोड स्थित इस मंदिर के पास घनी मुस्लिम आबादी रहती है ।इसलिए उन्हें बहुत दुख हुआ है। चस्पा किए गए इस पोस्ट में लिखा हुआ है ,की बाबरी का उन्हें बहुत दुख है लेकिन इस तरह से इस मंदिर के ट्रस्टी रोहित साहू ने यहां डीजे लगवाया पूजा पाठ करवाया ,जिससे धर्म विशेष समुदाय के लोगों को दिक्कत हुई। जब सुबह देखा गया की मंदिर में कई पोस्ट चश्मा किए गए हैं। जिसमें रोहित साहू को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह किसी शरारती तत्व की साजिश भी लग रही है। जिससे माहौल खराब हो इसको लेकर खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है । पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है । सीसीटीवी फुटेज भी जांच के दायरे में लाए जा रहे हैं। दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *