• Sat. Feb 22nd, 2025

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा का बड़ा ऐलान- यूट्यूबर की जुबान काटने वाले को देंगे 1 लाख इनाम

इंडियन कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादित टिप्पणी वह और समय दोनों ही परेशानी में पड़ गए हैं। उन पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है और उन पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करके खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। इन सबके बीच अखिल भारत हिंदू महासभा रणवीर इलाहाबादिया के विरोध में आ गया है। उन्होंने तो ऐलान भी कर दिया है कि रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटने वालों को वह 1 लाख रुपये का इनाम देंगे।

शिशिर चतुर्वेदी का ऐलान

लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने इस मामले पर रिएक्ट करते हुए ऐलान कर दिया है। उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया को ‘सनातन विरोधी’ बताते हुए कहा कि रणवीर ने सनातन के खिलाफ एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे लोगों के गुस्सा है। उसने जो बात कही है उसकी गंदी जुबान को काटने वाले को ₹1 लाख का इनाम दिया जाएगा।’

धीरेंद्र शास्त्री भी यूट्यूबर पर भड़के

दरअसल कुछ दिनों पहले रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के यूट्यूब शो ‘India’s Got Latent’ में किए गए विवादित बयान पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने भी तीखी प्रीतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि रणवीर और समय ने जो किया, वो बहुत ही निंदनीय है और इतनी ज्यादा गंदी बात है कि उसको कह पाना भी मुश्किल है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है इसलिए इनको माफ़ नहीं बल्कि हृदय और मन से साफ करना चाहिए।

क्या है मामला

बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने बीते बुधवार को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इन लोगों के खिलाफ इंडियाज गॉट लैटेंट पर की गई टिप्पणी के बाद से विवाद खड़ा हो गया है। इस टिप्पणी के कारण उनके खिलाफ कई शहरों में केस दर्ज कराए जा रहे हैं। इसके अलावा महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया गया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *