• Fri. Aug 8th, 2025

नोएडा: रैकी कर घरों में चोरी करने वाला चूहा गैंग पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार

रैकी कर घरों में चोरी करने वाला चूहा गैंग पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार कब्जे से नगदी समेत भारी मात्रा में समान बरामदनोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक साहसिक कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक आरोपी पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। ये गैंग चूहा गैंग में दो आरोपी है, जो घरों में रेकी करके चोरी की घटना को अंजाम देते थे, और फरार हो जाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए दो कैमरे, पीली धातु व डायमंडनुमा ज्वैलरी, तांबा-पीतल-सफेद धातु के बर्तन, सफेद धातु की मूर्तियां, सात हाथ घड़ियां, 23,766 नकद, एक घटना में प्रयुक्त कार, चोरी के औजार, एक 315 बोर का देशी तमंचा मय कारतूस तथा एक नाजायज चाकू बरामद किया है। ये सभी सामग्री अभियुक्तों द्वारा विभिन्न घरों से की गई चोरी की पुष्टि करती है।पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नोएडा, दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बंद पड़े घरों की रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे। चोरी से पहले वे टैक्सी कार में रैकी करते थे, ताकि कोई शक न कर सके। अगर रास्ते में कोई पूछताछ करता तो खुद को किराए का मकान देखने वाला बताकर बच निकलते थे।

गिरफ्तार जुबैर पहले एसी मिस्त्री का काम करता था, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के दौरान काम छूटने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा। वहीं, मशील अनपढ़ है और बचपन में माता-पिता को खोने के बाद बहन के साथ रहता है। दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी, जहां से दोस्ती हुई और फिर मिलकर अपराध करने लगे।आरोपियों ने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। चोरी के बाद वे सामान को सीधे स्थानीय कबाड़ियों को बेच देते थे और उससे मिले पैसों से महंगे शौक पूरे करते थे। उनके पास से जो कार बरामद हुई, उसी से वे चोरी किया हुआ माल ले जाते थे। जुबैर ने बताया कि टैक्सी नंबर प्लेट की वजह से लोग उन्हें संदेह की नजर से नहीं देखते थे। वहीं, असलहा और चाकू उनके पास अपनी सुरक्षा के लिए होता था ताकि पकड़े जाने की स्थिति में पुलिस या लोगों को डरा सकें।इस पूरी कार्रवाई को पुलिस आयुक्त महोदय, पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त (द्वितीय) के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।

थाना सेक्टर-24 प्रभारी और चौकी प्रभारी सेक्टर अरावली उ.नि. शिवांग सिंह व उनकी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस अब आरोपियों के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और इस बात की संभावना है कि इनसे पूछताछ में और भी कई बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।अदरसल घटना 7 अगस्त को आरटीओ ऑफिस के पीछे सेक्टर-35 की ओर जाने वाले रास्ते पर हुई, जहां पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की एक्सेंट कार पुलिस बैरियर को पार करने की कोशिश करती नजर आई। पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पीछा करते हुए पुलिस टीम ने एक आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपी कुछ दूरी पर गंदे नाले के पास से पकड़ा गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुबैर पुत्र इदरीश (निवासी दादरी, हाल सेक्टर-122) और मशील पुत्र नसीबुल (निवासी बिहार, हाल सेक्टर-122) के रूप में हुई है। जुबैर को पैर में गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके से एक देसी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, चोरी के उपकरण और भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक्सेंट कार (UP16 DT 8829) भी जब्त की गई है, जो चोरी की वारदातों के दौरान उपयोग में लाई जाती थी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *