Report By-Waheed Ahmad Mahoba (UP)
यूपी के महोबा में नगर के रविदास कमेटी द्वारा एक पाठशाला का शुभारम्भ कर गरीब बच्चों शिक्षित करने की पहल की गई है इसमें सायं 4 बजें से 6 बजे तक शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी । जानकारी के अनुसार नगर में स्थित अहिरवार धर्मशाला में बच्चों को शिक्षा देने के लिए एक रविदास पाठशाला का शुभारम्भ किया गया है इसमें कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों को सायं 4 बजे से साय 6 बजे तक बच्चों को पढ़ाया जायेगा और बच्चों को शिक्षित कर योग्य बनाने का काम किया जायेगा। जिससे उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सफ़लता मिल सके।
इस अवसर पर मकुनदी बाबा, कडोरी ननना, पूरन लाल दद्दा, किशोरी मुखिया, सुखलाल, देशराज अहिरवार, विदावन, गंगादीन, रामलाल, कल्लू दादी आदि समाज के स्थानीय लोग उपस्थित रहे।