• Mon. Jun 24th, 2024

लखनऊ में UPSC परीक्षा को लेकर जिलाअधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की सिविल सर्विस प्रिलिमिनरी परीक्षा केंद्रों का लखनऊ जिला अधिकारी सूर्य पर गंगवार ने निरीक्षण निरीक्षण किया ।

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की सिविल सर्विस प्रिलिमिनरी परीक्षा रविवार को लखनऊ में 86 केंद्रों पर हो रही है इसमें 40 हजार 30 परीक्षार्थी शामिल होंगे परीक्षा की निगरानी करने के लिए 5 IAS को पर्यवेक्षक बनाया गया है 87 मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं इसके अलावा हर केंद्र पर एक पर्यवेक्षक की भी तैनाती की गई है

यूपीएससी की परीक्षा 2 पाली में होगी पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 11:30 बजे तक और सेकंड शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस एस्कार्ट के साथ परीक्षा केंद्रों का पेपर पहुंचाएंगे सभी केंद्रों का सीसीटीवी कैमरे से चेक किया जा सकता है

शनिवार शाम तक परीक्षा केंद्र परिसर परीक्षा कक्ष और फर्नीचर को चेक करने के बाद केंद्र को लॉक कर दिया गया था हर केंद्र के बाहर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा करने के लिए व्यवस्था की गई है ताकि परीक्षार्थी को कोई दिक्कत नहीं हो इसके अलावा परीक्षा से संबंधित किसी तरह की जानकारी की समस्या से निपटारे के लिए कलेक्टर परिसर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका नंबर 0522, 2618 403 है परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए बंद कर दिए जाएंगे

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस (Premilinary) परीक्षा का किया निरीक्षण,राजकीय जुबली इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र नव युग कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर नकल विहीन पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के दिए निर्देश परीक्षा केंद्र पर पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का लिया जायजा लखनऊ जिलाधिकारी के साथ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने भी व्यवस्थाओ का जायजा लिया

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *